लखनउ। प्रदेश के 130 नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम मे पहुचें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बडी घोषणा करते हुए कहा िकइस वर्ष के अन्त तक प्रदेश के पचास हजार युवाओ को नौकरी दी जायेगी।
बुधवार को लोकभवन मे नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को नियुक्तिपत्र सौपे जाने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यंमत्रंी योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्पन्न होना था। योगी कार्यक्रम मे ंपहचें सभी 130 आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उन्हें बघाई भी दी। इस अवसर पर उन्होेंनें यूपीएससी को भी बधाई देते हुए कहा कि कमीशन ने इमानदारी के साथ यह नियुक्तियां की है, हर क्षेत्र हर वर्ग से आरक्षण के नियमों के साथ ही यह चयन सम्पन्न किया गया है। योगी ने इस अवसर पर एक बडी घोषणा करते हुए कहा िकइस वर्ष की समाप्ति तक प्रदेश में पचास हजार युवाओं को नौकरी दे दी जायेगी।
इस अवसर पर उन्होनें लोगो ंको सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि हमारी सरकार पर कोई भी सवाल नही उठा सकता, पहले भर्ती निकलने पर उनकी अपनी प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, नौकरी के नाम पर फर्जीवाडा करने वालों की दुकान हमने बन्द कर दी ह ैअब सभी भर्तियां इमानदारी के साथ हो रही है।