गोण्डा। सपा घोसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष फिरासत हुसैन गामा ने घोसी महासभा के प्रति निष्ठा एवं सक्रिय योगदान को देखते हुए घोसी महासभा गोण्डा के अध्यक्ष पद पर खुर्शीद आलम अजहरी को मनोनीत किया है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे अपेक्षा की है कि वे सदैव पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं मेहनत के साथ कार्य करते हुए समाज मे जागरूकता के लिए राजनीतिक आर्थिक उन्नति लाने के लिए कार्य करेंगे व घोसी महासभा को मजबूती प्रदान करने के लिए के प्रयास करेंगे।
खुर्शीद आलम अजहरी के मनोनयन पर निवर्तमान अध्यक्ष सपा आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव मसूद आलम खान सूरज सिंह अफजल खान अबोले धर्मू कश्यप हाजी शहाबुद्दीन कलीम गोमती तारिक हफीज अनीस घोसी सिम्पू घोसी अब्दुर रहमान घोसी सगीर मस्तान घोसी ।ओहम्मद कलीम घोसी समी घोसी बन्ने घोसी अब्दुल घोसी पप्पू घोसी रज्जब अली घोसी साहबान घोसी पप्पू नगीना घोसी सलमान घोसी सईद घोसी अजीज घोसी प्रधान सुहेल घोसी इरशाद घोसी जुबेर घोसी इरफ़ान घोसी चाँद घोसी वसीम लखनौवा घोसी कुद्दूस घोसी शब्बीर घोसी सहित सैकड़ो लोगों ने हर्ष व्यक्त करते है उन्हें बधाई दी है।