अपराध राजनीति राजस्थान

तो कांग्रेस का ये विधायक मोदी शाह को पीटेगा जूतों से, राज्यपाल को बताया भाजपा का दलाल

Written by Vaarta Desk

पार्टी और विधानसभा से निलंबित करने की भाजपा ने उठाई मांग

राजस्थान। यू ंतो कांगेेस के कई नेता ऐसे है जिन्हें प्रधानमंत्री या फिर गृहमंत्री के बारे मे अनाप शनाप बोलने के लिए पिछले कई वर्षो से जाना जाता है परन्तु कोई विधायक यह बोल दे कि उन्हें जूतो ंसे पीटना चाहिए ऐसा शायद अब तक किसी ने भी नही कहा होगा। फिलहाल राजस्थान विधानसभा के इस सदस्य के इस निकृष्ट बयान को लेकर भाजपा मे उबाल आ गया है और भाजपा के सभी नेताओं ने एक स्वर से इस बयान की निंदा करते हुए विधायक को विधानसभा तथा पार्टी से निलंबित किये जाने की मांग की है।

प्रकरण एक सभा का है जहां बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के सदस्य गणेश घोगरा ने प्रधानतंत्री तथ गृहमत्री पर अभद्र टिप्पणी करते हुए यहा तक कह दिया कि उन्हें जूतों से पीटा जाना चाहिए। गणेश घोगरा ने यह टिप्पणी हाल ही मे भडके उस विवाद को लेकर दिया जिसमे नेताओं के फोन को टेप किये जाने की बात कही गयी है।

राजस्थान के डूगंरपुर से विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह को लोगो के फोन हैक करके अवैध रूप् से जासूसी करन के लिए जूतो ंसे पीटा जाना चहिए। विधायक इतने पर भी नही रूका उसने राज्यपाल पर भी अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हे भाजपा का दलाल बताते हुए कहा कि यहां बैठे राज्यपाल भाजपा के दलाल है। वही कांगेेस को आम लोगों के साथ खडा होना बताया। गणेश घोगरा ने अपनी बेलगाम जुबान से आगे कहा कि हमारे विचार, हमारी मंशा क्या है हमारी बातचीत को टेप किया जा रहा है। इस तरह के बुरे कृत्य में कौन शामिल हो सकता है। यह मोदी रंगा ओैर अमित बिल्ला द्वारा ही किया जा सकता है उन्हें जूतों से पीटना चाहिए।

खास बात तो यह है कि जब यह विधायक प्रधानंमंत्री और गृहमंत्री पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहा था उस मंच पर राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री जिसें प्रताप सिंह खाचरियास, बीडी कल्ला सहित छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता बैठे हुए थे।

गणेश घोगरा की इस असभ्य टिप्पणी पर भाजपा ने आक्रोशित होते हुए उसे राज्य विधानसभाा तथा कांग्रसे पार्टी से निलंबित किये जाने की मांग करते हंुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है। राजस्थान विधानसभा मे ंविपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे कहा है कि घोगरा का निलंबन नही किया गया तो राज्य भर में विरोध प्रर्दशन होगें जिससे बिगडने वाली कानून व्यवस्था के लिए स्वयं मुख्यमत्रंी जिम्मेदार होगे। यही नही भाजपा ने गणेश घोगरा के विरूद्व पुलिस मे ंभी शिकायत दर्ज करायी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: