सपा विधायक ने लिखा मुख्यंमंत्री प्रधानमत्री को पत्र, कर्मचारी संगठनो सहित आम जनता ने की सराहना
महमूदाबाद सीतापुर। जहां एक तरफ कई कर्मचारी संगठन वर्ष 2004 से पंद पेशन की बहाली के लिए आन्दोलन कर रहे है वही उनकी इस मांग को अपना समर्थन देते हुए सीतापुर के महमूदा बाद से समाजवादी विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजनैतिक गलियारें मे एक नयी बहस छेड दी है। उन्होनें कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि या तो कर्मचारियों की पंेशन बहाल की जाये या फिर सभी जनप्रतिनिधियो की भी पंेंशन बन्द की जाये। खास बात तो यह है कि उन्होनंें पत्र मे अपनी सभी पेशन को छोडने का भी एलान किया है। सबसे विशेष बात तो यह है कि आज तक किसी भी राजनैतिक दल या फिर राजनेता ने कर्मचारियों की इस मांग का समर्थन नही किया था इसलिए श्री वर्मा के इस निर्णय और मांग पर आम लोगो के साथ कर्मचारी संगठन उनकी सराहना कर रहे है।
ज्ञात हो कि महमूबादबाद के समाजवादी विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने पीएम तथा सीएम को लिखे पत्र मे कहा है कि सरकार ने एक अर्पैल 2004 से सरकारी कर्मचारियों की पेशंन व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। जिसके विरोध में पिछले कई वर्षो से कई कर्मचारी संगठन इसकी बहाली के लिए सघर्ष कर रहे है। उन्होनें कहा हे कि यदि कर्मचारी पेशन के हकदार नही है तो फिर कैसे कोई विधायक, सासंद मंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री या फिर राष्टपति पेशन का अधिकारी हो सकता है। उन्होनें यह भी कहा कि जब कोई इस तर्क के साथ अपनी बात रखता है तो हमारे पर उनकी बात का कोई उत्तर नही होता है।
श्री वर्मा ने पत्र मे यह भी लिखा है कि उकने विधायक या फिॅर किसी भी रूप् मे ंधारित किये गये संवैधानिक पद, जिस पर पेशन मिलती हो उसका वे अभी से त्याग करते हैं। सेवानिवृति के बाद उन्हें पेशन का भुगतान न किया जाये। श्री वर्मा के इस पहल को जहंा कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है वही आम जन भी उनकी इस पहल की सराहना कर रहे है।