अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के नाम पर की जा रही धोखाधडी, महावीर सेना जिलाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के भतीजे पर लग रहे गम्भीर आरोप

केशव मौर्य के फर्जी लेटर हेड पर नियूक्ति पत्र जारी कर वसूल लिए साढे चार लाख रूप्येे

गोण्डा। यू ंतो प्रदेश या फिर केन्द्र के कई महत्वर्पूण राजनैतिक हस्तियों के नाम से या फिर उनके सम्बध से बनाये गये संगठन लोगों को किन्ही न किन्ही वजहों से ठगने का ही काम कर रहे थे। लेकिन जब से योगी सरकार आयी है इस तरह के फर्जी आदमियों और संगठनों की बाढ सी आ गयी है जिनका एक मात्र कार्य लोगों विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का लालाच देकर उनसे धन वसूली करना। अभी कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्ीय अध्यक्ष्त्व मे गठित संगठन विश्व हिन्दू महासंध के एक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष द्वारा लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नॉकरी दिलाने के नाम पर ठगने का मामला प्रकाश मे रहा जो गोण्डा सहित अन्य कई जिलों में फैला था। इसी तरह के एक मामले मे जिलाध्यक्ष का पति बहराइच जेल की हवा भी खा चुका है। और अब महावीर सेना के जिलाध्यक्ष का नाम भी इसी तरह के फर्जीवाडे मे आ रहा है। इस मामले मे खास बात तो यह है कि इसके जहां एक तरफ महावीर सेना का नाम आ रहा है वही इसमें प्रदेश के उपमुख्यमत्रंी केशव प्रसाद मौर्य के भतीजें की भी सलिप्तता बतायी जा रही है।

ताजा मामला एक गुमनाम संगठन महावीर सेना के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह से जुड हुआ है बतााया जा रहा है इस संगठन के राष्ट्ीय अध्यक्ष कोई आईएएस है। इसी संगठन से किसी तरह का जूडाव उपमुख्यमत्रंी केशव मौर्य के भतीजे रवि मौर्य का भी बताया जा रहा है। मामला जिले के एक बेरोजगार युवा का है। लाल सिंह नाम के युवक को महावीर सेना के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का यह कहते हुए भरोसा दिलाया कि उपमंुख्यंमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के भतीजे रवि मौर्य से तथा उपमंुख्यमंत्री से हमारा काफी करीबी सम्बध्ंा है तुम्हें शिक्षा विभाग मे नौकरी दिला दूंगा।

लाल सिंह को नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उससे कई किश्तों मे नगद धनराशि के रूप में साढे चार लाख रूप्ये मंगल सिंह द्वारा वसूल लिए गये। और उसे एक फर्जी लेटर हेड जिस पर केशव मौर्य का नाम लिखा हुआ है पर शिक्षा विभाग मे चपरासी की नियूक्ति किये जाने का फर्जी पत्र जारी कर दिया। मामला तब खुला जब लाल ंिसंह को पत्र जाली लगा और उसने शिक्षा विभाग में सम्पर्क किया जहंा से उसे यह बताया गया कि पत्र फर्जी है।

इसके बाद जब लाल ंिसह ने महावीर सेना के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह से अपना पैसा वापस मांगा तो एक और फर्जीवाडा करते हुए मंगल ंिसह ने लाल ंिसह को 30000 रूप्ये का चेक देते हुए बाकी पैसा कुछ समय बाद देने की बात कहीं। अपने साथ हुए फर्जीवाडे से पीडित लाल ंिसह ने जब चेक भुगतान हेतु बैकं मे लगाया तो वह प्रर्याप्त धनराशि न होने के चलते बाउंस हो गया।

अपने फर्जीवाडे का खुलासा होते देख बौखलाये मंगल ने लाल सिंह को फोन कर इस बात का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिया गया पत्र यदि कोई फर्जी साबित कर देता है तो उसे पांच लाख रूप्ये का ईनाम दूगंा। इतना ही नही दूसरी और अपने आपको केशव प्रसाद मौर्य का भतीजा बताने वाले शंख्स रवि मौर्य ने भी लाल सिंह को फोन पर फेसबुक पर लंडूरा न लगाने की धमकी देते हुए कहा कि मगंल के साथ घर पर आऔ तुम्हे दो महीने मे नौकरी दे दूगा।

प्रकरण पर जब महावीर सेना के जिलाध्यक्ष मंगल ंिसंह से बात की गयी तो उन्होनें सभी मामले को फर्जी बताते हुए इसमे अपनी किसी भी भूमिका से इन्कार कर दिया। वही जब पीडित से मिले रवि मौर्य के नम्बर पर सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया तो उनमें से कोई नम्बर नाट रिचेबल तो किसी पर बेल जाती रही किसी ने रिसीव नही किया तो कोई नम्बर सेवा मे नही है बताता रहा।

फिलहाल अपने साथ केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर किये गये इस फर्जीवाडे पर पीडित ने कानून का सहारा लेने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले पर दोषियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही करूगंा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: