उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

गुरुपूर्णिमा पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कथा की पूर्णाहुति

गोण्डा ! गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ निकट अंबेडकर चौराहा गोंडा में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा विगत पंच दिवसीय सत्यनारायण व्रत कथा की पूर्णाहुति के रूप में गायत्री परिजनों ने यज्ञ पूर्णाहुति कर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीय माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में ध्यान, जप, यज्ञ व भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपना अनुदान भी समर्पित किया गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामतेज मिश्रा ने सभी परिजनों को गुरुदेव के द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित पत्रिकाओं का वितरण करते हुए नियमित उनसे स्वाध्याय करने का निवेदन किया

यज्ञ पूर्णाहुति समारोह में आए हुए सभी परिजनों का युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा संचालित विचार क्रांति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया वह यह याद दिलाया कि गुरुदेव ने हमेशा विचार परिवर्तन के माध्यम से सतयुग की वापसी का की अवधारणा प्रस्तुत करते हुए विश्व की व्यवस्था को बदलने का संकल्प लिया है इस संकल्प में हम सभी को अपना सहयोग प्रदान करना है यही गायत्री परिजनों के जीवन का लक्ष्य है ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: