प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर डी.के. मिश्र ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर गोंडा में कक्षा -6वीं (सत्र 2021-22) में प्रवेश हेतु, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 की तिथि पुर्ननिर्धारित कर आगामी 11 अगस्त, 2021 को निर्धारित की गयी है।
उन्होंने सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि चयन परीक्षा की पुर्ननिर्धारित तिथि के प्रवेश पत्र www.cbseitms.nic.in/ www.navodaya.gov.in पर डाउनलोड कर लें तथा प्रवेश पत्र में दिये गये परीक्षा केन्द्रों पर समयानुसार पहुचें। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र विद्यालय स्तर से जारी नहीं किया जायेगा।