समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में व्यापारियों के 10 लाख के बीमे की भाजपा सरकार से उठाई गई मांग
हरदोई ! रविवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, व्यापार सभा की बैठक में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार सभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार में चुंगी समाप्त कर व्यापारियों व किसानों को बड़ी राहत दी थी, सपा सरकार में व्यापारियों को 5 लाख की बीमा योजना का लाभ दिया था, सपा सरकार में व्यापारियों के हित में वैट नहीं लागू किया गया था !
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित था व्यापार करना आसान था सपा सरकार व्यापारियों को के हितों का ध्यान रखकर फैसले लेती थी उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में व्यापारी अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से जीएसटी में छुट देने व अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है ! प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार व्यापारियों को 10 लाख रु का बीमा करें नहीं तो सपा व्यापार सभा व्यापारियों के हित में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी !
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल कहा कि सपा सरकार ने व्यापारी सुरक्षित था व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार करते थे लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से अब तक अपराधियों ने 207 व्यापारियों के साथ लूट पाट कर उनकी हत्या कर दी है बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी कानून में तमाम विसंगतिया होने के कारण छोटा व मझौला व्यापारी बर्बाद हो गया है !
जीएसटी कानून से परेशान होकर 300 से ज्यादा व्यापारियों ने आत्महत्या कर ली है पार्टी कार्यालय पर व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना, व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा का 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया !
इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार सभा प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, राजेश रस्तोगी, अवनीश पांडे, अरविंद कुशवाहा, नीलेश कश्यप, विनोद मिश्रा, अनिल यादव, लखन गुप्ता, सोनू गुप्ता, उमेश गुप्ता ,रामदत्त, रामू गुप्ता, संजीव गुप्ता , मुकेश गुप्ता राजवीर कुशवाहा, वेदराम प्रजापति, अमीर, अकील अंसारी ,उमेश यादव नीरज यादव सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
You must be logged in to post a comment.