कैलिफोर्निया (अमेरिका)। बलात्कार और हत्या के कई मामलों से आप अवगत होगें लेकिन ऐसे किसी मामले की शायद ही जानकारी हो जिसमें आरोपी पहले तो महिलाओं और युूवतियों की हत्या करता हो उसके बाद उनके शव के साथ शारिरिक सम्बधं बनाता हो। और हत्या भी आम तरीके से नही बल्कि उन्हे ंतडपा तडपा कर किया जाता हो। शनिवार को इसी सीरिलय और मानसिक रोगी हत्यारें की मौत अस्पताल में हो गयी है। इसे मौत की सजा भी सुनाई जा चुकी थी।
अमेरिका के प्रख्यात न्यूज नेटवर्क सीएनएन के मुताबिक कैलिफोर्निया के अस्पताल सैन जोकिन वैली के अधिकारियो ंने इस बात की पुष्टि की है कि मौत की सजा पाये अपराधी रोडनी जेम्स अलकाला की मौत हो गयी है। यह मौत प्राकृतिक कारणों से हुयी है। ज्ञात हो कि उसकी तबीयत खराब होने के चलते जेल से अस्पताल लाया गया था। जेम्स की आयू इस समय लगभग 77 वर्ष बतायी गयी है।
अमेरिका के एक टीवी रियलटी शो का विजेता रह चुका जेम्स वास्तव मे ंपेशे से एक फोटोग्राफर था। उसे लडकियों की हत्या ओेैर उनके साथ दुष्कर्म की आदत तब पडी जब उसने एक लडकी को डेट पर ले जाना चाहा था परन्तु उसने मना कर दिया। लडकी के मना किये जाने का मानसिंक प्रभाव जेम्स पर कुछ इस तरह का पडा कि उसके बाद वह प्रत्येक युवती या फिर महिला से नफरत करने लगा था और उन्हंें किसी न किसी लालच के द्वारा अपने चंगुल में फंसाने लगा फिर उनकी हत्या कर उनके शरीर से अपनी हवस पूरी करने का प्रयास करता।
बताया जाता है वह अपने फोटोग्राफर के पेशे का भी इसमे पूरा प्रयोग करता वह जिस लडकी को अपना शिकार बनाना चाहता उसके कई तरह से फोटो लेता और फिर उन्हे माडल बनाये जाने का सब्ज बाग दिखाता, इस तरह वे उसके चंगूल में फंस जाती ओैर फिर उसका शिकार बनती। बताया जाता है जेम्स अपने चंगुूल में फंसी महिलाओ या युवतियों की हत्या उनकी गला घोटकर या फिर उन्हे पीटपीट कर करता, उन्हंें तडपाने के दौरान यदि वे बेहोश हो जाती तो उनपर पानी के छीटे डालकर उन्हें होश मे ंलाता फिर उन्हें और टार्चर करता, जब से मर जाती तो उनके शरीर को अपनी हवस का शिकार बनाता। उसके इसी तरीके के उसे दुनिया का सबसे खतरनाक हत्यारा माना गया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स ने कितनी महिलाओं और युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था इसकी सटीक पता कभी भी नही चल पाया है। लगाये जा रहे अनुमान के मुताबिक उसने लगभग 130 से भी अधिक लोगों की हत्या करके उनके साथ शारिरिक सम्बध बना चुका है। उसे इसी तरह के एक मामले मे वर्ष 1979 में जेल जाना पडा था इसके बाद उसे मौत की सजा भी सुनाई गयी थी।
You must be logged in to post a comment.