अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

कभी 1200 रूप्ये की नौकरी करता था सपा का यह पूर्व राज्यमंत्री आज है अरबों का स्वामी, पुलिस ने जब्त की ढाई अरब की सम्पत्ति

Written by Vaarta Desk

दो दर्जन से अधिक सम्पत्ति के साथ दस करोड के लक्सरी वाहन भी किये गये जब्त

लखनउ। कभी मात्र 1200 रूप्ये की नौकरी करने वाला शख्स कुछ ही वर्षो मे अरबों रूप्ये का मालिक बन सकता है, आप यकीन नही करेगें, लेकिन यह सच है, अब इसे सरकारी तत्र की लापरवाही कहें या फिर राजनैतिक संरक्षण, कुछ भी हो लेकिन यह सच उस समय सामने आया जब सोमवार को राजधानी की पुलिस ने एक बडी कार्यावही करते हुए समाजवादी सरकार मे ंराज्यमत्री रहे मो0 इकबाल ओर उसके पिता अजमत अली की लगभग ढाई अरब रूप्यों की सम्पत्ति जब्त कर ली। पुलिस की इस कार्यवाही में सबसे खास बात तो यह है िकइस कार्यवाही में इकबाल और अजमत की 10 करोड रूप्ये की वीआईपी वाहन भी शामिल है।

इस बडी कार्यवाही पर जानकारी देते हुए एसीपी अलीगंज अखिलेश ंिसह ने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस कमीश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर गिरोहबंद क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14 एक के तहत की गयी है। उन्होनें बताया कि अजमत अली ने वर्ष 1995 में एक कैरियर कान्वेन्ट एजूकेशनल एवं चेरिटेबल ट्स्ट बनाया और उसके माध्यम से सरकारी मार्गो, चकरोड तथा कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर उन पर अरबों की सम्पत्ति बना डाली।

उन्होनें अजमत तथ उसके सपा राज मे राज्यमत्री रहे बेटे इकबाल के बारे मे बताते हुए कहा कि अजमत राजधानी के मडियांव इलाके के घैला गांव का रहने वाला है। यह एक सामान्य से परिवार से सम्बध रखता है उसके पास नाममात्र की पारिवारिक सम्पत्ति थी। उसके पाारिवारिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने एक समय परिवार के पालन पोषण के लिए मात्र 1200 रूप्ये की नौकरी निसार अली के यहंा की थी लेकिन जल्द अमीर बनने और ज्यादा पैसा कमाने की चाहत मे उसने गिरोह बनाकर अवैध ढंग से सरकारी सम्पत्तियों को हडपना शंुरू कर दिया जिसमे उसका बेटा इकबाल भी शामिल था।

उन्होनें बताया कि अजमत के विरूद्व महियावं थानें मे ही पहला मामला वर्ष 2000 में मारपीट तथा एससीएसटी एक्ट का दर्ज किया गया था। इस समय उसके विरूद्व मडियांव थानें मे आठ मुकदमे तथा इकबाल के विरूद्व तीन मुूकदमें दर्ज है।

एसीपी ने बातया अजमत ने वर्ष 1995 में कैरियर कान्वेन्ट एजेकेशनल एंड चेैरिटेबल ट्स्ट बनाया और सरकारी जमीनेा ंपर कब्जा शुरू किया। इसी कमायी से उसने तीन से पांच वर्ष मे ही कैरियर कान्वेन्ट कालेज भी बना दिया। वर्ष 2007 में नेशनल हाइवे से मिलाकर कैरियर इन्टीच्युूट आफ मेडिकल सांइसेज एंड हास्पिटल का भवन खडा करना शुरू किया। इतना ही न ही उसने सार्वजनिक स्थानों, चकरोडों, नवीन परती जमीन को भी अपने ट्स्ट मे मिलाकर उन पर भी अवैध निर्माण करा डाला।

प्ुलिस द्वारा जब्त की गयी सम्पत्ति और वाहन की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताय कि अजमत तथा इकबाल की कैरियर इन्टीटयुट आफ मेडिकल साइसेज एन्ड हास्पिटल, एमबीबीएस व्यायज हास्टर, कैरियर पीजी इन्टीटयूट आफ डेंटल साइंस एंड हास्प्टिल, नर्सिंग कालेज, स्टेडियम, भवन, इन्टर्न व्यवाय हास्टल परिसर, बीडीएस गल्र्स हास्टल, व्यायज हास्टल, एमबीसीएस गल्र्स हास्टल, नर्सेस हास्टल, डा0 रेजीडेसं हास्टल, इन्टर्न पीजी गल्र्स हास्टल, कैटीन, मेस, डेटल कालेज परिसरी मे एसटीपी, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र मुतक्कीपुर, एक दो मजिला अधूरा निर्माण, कैरियर कान्वेन्ट कालेज परिसर विकासनगर सेक्टर पाचं, अर्धनिर्मित दो मजिलंा भवन, इसके अलावा कई स्थानों की जमीनें है।

एसीपी ने बताया कि इसके अलावा अजमत इकबाल तथा उसके ट्स्ट के नाम से खरीदी गयी लगभग 10 करोड की गाडिया भी जब्त की गयी है जिसमें र्फाच्युनर, आडी, क्वालिस, तथ इनोवा भी हैं। इनके साथ बस और अन्य गाडिया भी शामिल है। उनहोनं यह भी बताया कि इनके विभिन्न बैकों मे जमा सतहत्तर लाख पैतीस हजार पाचं सौ तीस रूप्ये भी जब्त किये गये है।

 

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: