सपा फ्रंटल संगठनो ने किया ख़ुर्शीद आलम अजहरी का स्वागत
गोण्डा। मंगलवार को समाजवादी पार्टी गोण्डा के द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न फ्रंटल संगठनों के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिसमे सपा घोसी महासभा के अध्यक्ष व समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए खुर्शीद आलम अजहरी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर खुर्शीद आलम अजहरी ने कहा कि आने वाले 2022 में अखिलेश यादव की कयादत में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू यादव पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मसूद आलम खान एमएलसी महफूज खान पूर्व विधायक रामबिशुन आजाद जिला महासचिव राजेश्वरी प्रसाद हाजी शुएबुद्दीन जिला सचिव धर्मेंद कश्यप जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अफजल खान जिला सचिव जितेन्द्रनाथ पप्पू जिला उपाध्यक्ष फिरोज सभासद जिला कार्यालय प्रभारी हरिराम यादव नब्बू भाई जिला सचिव लोहिया वाहिनी अंसार सलमानी जिला सचिव संजू खान सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।