मुख्य नियंता के अनुरोध पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गोण्डा सहित आस पास के 650 विद्यालय हो रहे प्रभावित
गोंडा ।जनपद गोंडा के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अयोध्या में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय की स्थापना की मांग की है ।
यह मांग डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबंधित कई जनपदों में स्थित महाविद्यालयों से संबंधित है लगभग 650 महाविद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय जाना पड़ता है। यदि अयोध्या में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय की स्थापना हो जाती है तो इन महाविद्यालयों की उच्च शिक्षा से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित है ।
इस उपक्रम से आवागमन की समस्याओं के निदान के साथ ही समय की बचत भी होगी। जनपदीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए अपने प्रयासों के अंतर्गत आज सदर विधायक प्रतीक भूषण से अनुरोध किया । जिसके फलस्वरूप सदर विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।
इसी क्रम में उन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से अयोध्या में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय की स्थापना की मांग की है। डाॅ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के शिक्षक साथियों ने डाॅ जितेन्द्र सिंह के इस प्रयास की सराहना की है।