उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

महंगाई, बेरोजगारी को कांग्रेस बनाएगी मुद्दा :- कुतुबुद्दीन खान “डायमंड”

मेहनौन “गोण्डा” ! बुधवार को कांग्रेस पार्टी की इकाई मेहनौन विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय डायमंड जनसंपर्क गार्डन उज्जैनी कला में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मेहनवन विधानसभा के संभावित प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कुतुबुद्दीन खान डायमंड ने किया, संचालन की जिम्मेदारी सूरज तिवारी ने संभाली,

बैठक को संबोधित कर इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस नेता दिलीप कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के संयुक्त निर्देशन पर संगठन को मजबूत करने हेतु बूथवार कार्यकर्ता, नया पंचायत प्रभारियों को जिम्मेदारी दिए जा रहे हैं,

कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन खान डायमंड ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव बेलगाम मंहगाई, फैली हुई भरस्टाचार, बेरोजगारी, किसानों को उचित फसल का मूल्य, फुटकर दुकानदारों को ब्याज रहित लोन, कृषि कार्य हेतु फ्री बिजली, कर्जमाफी आदि मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं के सहारे चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रशिक्षित किया जा रहे हैं,

बैठक में भारतीय मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राज बहादुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन हाजी जैनुलाब्दीन खान पवन पांडे, ओमकार वर्मा, जनक राम वर्मा, हाजी अली अहमद, अत्ताउल्लाह खान, मनोज कुमार मौर्य, बेला प्रताप शुक्ला, खालिद मोहम्मद, खैराती खान, पप्पू खान विवेक पांडे, संतोष चौरसिया इश्तियाक शेख, इमरान खान, अजय वर्मा बीडीसी, अशोक कुमार, बुधराम मौजूद रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: