बदायूं। शादी हो जाने के बाद अमूमन पहले स ेचल रहे प्रेमप्रसगो ंपर विराम लग जाता है। यदि विराम नही भी लगता है तो चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने या फिर बात करने का सिलसिला कुछ दिनो ंतक जरूर चलता रहता है। लेकिन शादी हो जाने के बाद कोई प्रेमी अपनी पे्रेमिका को सरेशाम अपनी बाइक पर बिठाकर वहां से रफुचक्कर हो जाये और वह भी प्रेमिका की सहमति से पुलिस और उसके पति के सामने, तो यह मामला अपने आप मे अनूठा ही कहा जायेगा। कुछ ऐसा ही अनोखा मामला जिले के फैजगंज क्षेत्र से सामने आया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार एमएफ हाइसे पर स्थित कब्रिस्तान पर एक यूवक उसकी पत्नी को पति और पुलिस के सामने ही अपनी बाइक पर बिठाकर ले उडा लेकिन न तो पति कुछ करने की स्थिति मे था और न ही उसका पति। बताया जा रहा है शुक्रवार केा घटी इस घटना का सूत्रधार संभल जिले का रहने वाला एक युवक है। साथ ही घटना का सबसे बडा किरदार वह युवती है जो जिसकी पिछले दिनों ही शादी हुयी है। बताया जा रहा है शादी के बाद भी यूवक और युवती की बातचीत और मिलना जुलना जारी रहा।
इस बात की भनक जब ससुराल पक्ष को हुयी तो उन्होनें इस पर एतराज जताया लेकिन यह बात युवती ने अपने पे्रमी को बता दी। मामले को समाप्त करने के उददेश्य से युवक शुक्रवार केा अपने दर्जनो साथियो के साथ कब्रिस्तान के पास पहुचा और वहा पर पहले से मौजूद पति के सामने उसकी पत्नी को अपनी बाइक पर बिठाकर वहा से चलता बना। खास बात तो यह रही िकइस दौरान कुछ समय के लिए चले ड्ामें के बीच वहां पुलिस भी पहुचीं लेकिन प्रेेम प्रसंग का मामला जानकर वह खामोश ही रही और युवक अपनी दबगंई के बल पर पति से उसकी ही पत्नी केा छीन कर चलता बना। और बेचारा पति मात्र मूकदर्शक की भूमिका निभाता रह गया।