असम राजनीति

कांगेस को बडा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की लग रही अटकलें

Written by Vaarta Desk

गुवाहाटी (आसाम)। देश के सबसे बडे सूबे उत्तरप्रदेश मे एक के बाद एक विधायकांें के इस्तीफे और ज्यादातर के भाजपा मे शामिल हो जाने से जिस स्थिति में बहुजन समाजपार्टी आ गयी है, यदि ऐसा ही चलता रहा तो आसाम में यही भूमिका कांगेेस को निभानी पड सकती है। शुक्रवार को कांगेेस के एक विधायक ने इस्तीफा देकर भाजपा में जाने का संकेत देकर इस आशंका को बल प्रदान किया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायक संुशांत बोरगोहेन जो के जोरहाट के थौरा से विधायक है कांगे्रस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें अपना इस्तीफा कांगेेस के नविनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा को मेल द्वारा भेज दिया है। प्रदेश अघ्यक्ष ने इस इस्तीफे की पुष्टि करते हुए यह बताया है कि सुशंात ने अपने पत्र मे कहा है कि का्रगेंस द्वारा उन्हेें प्रदान किये गये अवसरों के लिए उन्होनें पार्टी की सराहना की है तथा यह कहा है कि हाल के कुछ घटनाक्रमों के कारण वह अब और पार्टी मे ंनही रह पायेगें।

यहां यह भी बताना आवश्यक है कि भूपेन के पहले कांग्रेस के एक और विधायक रूप् ज्योति कुर्मी ने भी कांग्रेस छोडकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वही इस मामले पर जब भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से बात की गयी तो उन्होनें यह बात स्पष्ट रूप् से स्वीकार करते हुए कहा कि सुशंात बोरगोहन पिछले काफी समय से उनके सम्पर्क मंें हैं साथ ही उन्होनंेें यह बात भी स्पष्ट रूप् से बतायी कि बोरगोहेन आगामी एक अगस्त को उनकी पार्टी मे शामिल हो रहे है। उन्होेेंनें इस बात के भी संकेत दिये कि आने वाले समय मे ंकांगेस सहित अन्य पाटिर्याें के कई विधायक भाजपा मे शामिल हो जायेगे।

अब यदि भाजपा प्रदेश नेतृत्व की बात पर यकीन किया जाये तो असम में कांगेेस केा बहुजन समाज पार्टी की स्थिति में आने मे ंज्यादा समय नही लगने वाला।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: