अपराध दिल्ली राजनीति

दिल्ली विधानसभा में वन्देमातरम का अपमान, बजता रहा राष्ट्ीय गीत बैठे रहे अधिकारी

Written by Vaarta Desk

विधानसभा अध्यक्ष ने दिये कार्यवाही के आदेश

नयी दिल्ली। यू ंतो कभी कभार राजनैतिक दलों के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्ीय गीत वन्देमातरम का अपमान धार्मिक कारणों से या फिर राजनैतिक कारणों से किया जाता रहा है लेकिन किसी अधिकारी द्वारा राष्ट्ीय गीत का अपमान किये जाने का यह पहला मामला है जो देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में किया गया है। हालाकि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने इस पर कडी कार्यवाही किये जाने का आदेश भी दे दिया है।

मामला उस समय का है जब दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सत्र आरम्भ के समय सदन में वन्देमातरम बजाया गया। आरोप है कि राष्ट्ीय गीत बजाये जाने के बाद भी दिल्ली विधानसभा के कुछ अधिकारी राष्ट्ीय गीत के सम्मान मे खडे नही हुये। बताया जा रहा है ये वे अधिकारी है जो दिल्ली विधानसभा के आफीसर्स गैलरी में बैठे थे।

राष्ट्ीय गीत के इस अपमान को गम्भीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गयोजन ने मुख्य सचिव को इस बात के आदेश जारी कर दिये है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। आदेश के बारे ंमें बताते हुए विधानसभा सचिव राजकुमार ने बताया कि पत्र जारी कर दिया गया है तथा यह भी कहा गया है कि की गयी कार्यावही से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत भी कराया जाये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: