नयी दिल्ली। चल रहे टोक्यो ओलम्पिक 2020 मे भारत को अब तक का एकमात्र पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू पर देश में वापस आने से पहले से ही ईनामों की बौछार होने लगी थी। मणिपुर सरकार द्वारा एक करोड रूप्ये का ईनाम देने से शुरू हुयी इनामों की बौछार फिलहाल रेलवे द्वारा दिये गये दो करोड के इनाम तक जारी है।
ज्ञात हो कि जापान की राजधानी टोक्यों मे ंहो रहे ओपम्पिक में भारत की बेटी मीराबाई चानू ने अब तक का एकमात्र पदक जीतकर भारत को गौरवान्तिव होने का अवसर प्रदान किया है। उनकी इस जीत पर जहंा मणिपुर सरकार ने उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक खेल का पद देने की घोषण की वही उन्हें एक करोड रूप्ये का ईनाम भी दिया। उनके इस ईनामों की कडी मे आज रेलवे ने उन्हेें दो करोड का ईनाम दिया।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने टवीट कर चानू की सराहना करते हुए कहा कि वह देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान है। टवीट मे यह भी लिखा गया है कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोडों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है।