अपराध मनोरंजन महाराष्ट्र

इस अभिनेत्री ने लगाया मुम्बई पुलिस पर 15 लाख रूप्ये की रिश्वत मांगने का आरोप

Written by Vaarta Desk

पोर्न फिल्म मामले में अभिनेत्री केा गिरफतारी से बचाने के लिए की गयी थी मांग

मुम्बई (महाराष्ट्)। एक तरफ जहां पोर्न फिल्मो की चल रही जांच में मुम्बई पुलिस नित नये खुलासे कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर इस मामले से जूुडी एक अभिनेत्री ने मुम्बई पुलिस पर उसे गिरफतारी से बचाने के लिए 15 लाख की रिश्वत मागे जाने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है।

जी ंहां हम बात कर रहे है गहना वशिष्ठ की जो पोर्न फिल्मों के एक अन्य मामलो केा लेकर इस समय जमानत पर चल रही है। ज्ञात हो कि इसी तरह के एक अन्य मामलों मे हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्व अभिनेत्री शिल्पा शेटटी के पति राज कुन्द्रा पुलिस की अभिरक्षा म ेचल रहे है और पुलिस उनके उनके राज उगलवाने का भरसक प्रयास भी कर रही है।

जिस मामले में पोर्न एक्ट्ेस गहना वशिष्ठ को फरवरी माह मे गिरफतार किया गया था उसी मामले में तथा राज कुन्द्रा से जुडे मामलें मे ेगिरफतारी से बचाने के लिए पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आ रही है। गहना के मुताबिक उसकी गिरफतारी के लिए पहुची मुम्बई पुलिस की टीम ने उससे 15 लाख रूप्यों की माग की। उन्होनंें उसे यह भरोसा दिलाया कि यदि वह ये रूप्ये देती है तो उसे गिरफतार नही किया जायेगा। मैने पुलिस टीम से यह कहा कि मैने कुछ गलत किया ही नही है तो उनका कहना था कि हम किसी के भी खिलाफ कुछ भी केस बना सकते है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: