आधी क्षमता के साथ एक सितम्बर से आरम्भ हो जायेगा कक्षाओं को संचालन
लखनउ। लगभग दो वर्ष बाद एक बार फिर से प्रदेष मे विद्यालयों का संचालन शुरू होने जा रहा है। आगामी 16 अगस्त से जहां विद्यालय खुल जायेेगें लेकिन कक्षाओं को संचालन एक अगस्त से ही प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही पाचं अगस्त से स्नातक की कक्षाओ के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आरभ्भ हो जायेगी। खास बात तो यह है कि सरकार ने कोरोना से बचाव को अभी भी प्राथमिकता दी है जिस कारण कक्षाओं को पचंास प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाने का निर्देश दिया है।
योगी सरकार की टीम नाइन ने सोमवार को इस सम्बध में निर्णय लिया। टीम 9 की लिए निर्णयो ंकी जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सभी बोर्डो के हाइस्कूल और इन्टरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके है ऐसे मे ंस्नातक की कक्षाओं के लिए प्रवेश पांच अगस्त से प्रारम्भ किये जायेगें। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं मे प्रोमोट किया गया ळे उनके प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी। इन विद्यार्थियों की कक्षाये आगामी 15 अगस्त से प्रारम्भ कर दी जाये। उच्च शिक्षण की संस्थाओ ंमे पठन पाठन हर हाल मे एक सितम्बर से प्रारम्भ कर दी जाये। सभी शिक्षण संस्थाओं में सेनेटाइजर, इं्फ्रारेड थर्मामीटर तथा मास्क की अनिवार्यता रहेगी।