आठ आठ बार राष्ट्ीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं सुभाष चद्र
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। राष्ट्ीय स्तर पर देश के राष्ट्ीय खेल का अपने प्रदेश के लिए प्रतिनिधित्व कर चुका कोई खिलाडी अब अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए जूतों की सिलाई कर रहा हो, शायद यह सुनकर आपकों यकीन नही होगा, लेकिन यह सच है और अब जब इसी जिले के भाजपा सांसद का खेल मंत्री बनने के बाद उन्हें इस बात की उम्मीद जगी है कि शायद उनकी इस मुफलिसी पर सरकार कोई ध्यान दे।
जी हां हम बात कर रहे है हमीर पुर के रहने वाल सुभाष चन्द्र की जो एक दो बार नही बल्कि आठ बाद हिमाचल प्रदेश केा प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्ीय स्तर पर हाकी खेल चुके हैं। जिले के मुख्य बाजार मे जूतों की एक मामूली सी दुकान चलाने वाले सुभाष सरकार से इतना निराष हो चुके है कि उन्होनें जहंा स्वयं हाकी ख्ेालना छोड दिया वही अपने बच्चो ंको भी इससे बहुत दूर कर रखा है।
एक बातचीत में सुभाष ने कहा कि उनका तो समय किसी तरह निकल गया है लेकिन अनुराग के खेल मंत्री बनने के बाद उनकी उम्मीद कुछ जगी है कि शायद सरकार उनके बेटो के लिए कुछ करे। खास बात तो यह है कि सुभाष की इस मुफलिसी केा दूर करने ओर उनके योगदान के लिए उन्हें पुरस्कृत करने के लिए उन्हें उचित सरकारी नौकरी देने के लिए जिले के कई सामाजिक संगठन लगातार मांग उठाते रहे हेैं। उन्होनंें अपनी इस मांग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अवगत कराया है लेकिन उनकी कही भी नही सुनी गयी है।
अनुराग ठाकुर के खेल मंत्री बनाये जाने के बाद जहंा ऐसे सभी सामाजिक संगठनों की उम्मीद जगी है वही स्वयं सुभाष भी इस बात से काफी आशान्वित नजर आ रहे है कि सरकार अब उनकी सहायता जरूर करेगी।