ब्रिटेन। ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर खास कर भारतवासी जरूर हैरान होगें, एक महिला ने अपने बेटे के मित्र को अपना पति बना लिया, खास बात तो यह है कि दोनों की उम्र में लगभग तीस वर्ष का अन्तर है। उससे भी खास बात तो यह है कि बेटे के मित्र से पति बने युवक के साथ महिला का बेटा अभी भी साथ मे ही रहता है।
चैकाने वाली यह घटना आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व घटी थी। ब्रिटेन के प्रसिद्व अखबार डेली मिरर के मुताबिक इस समय लगभग साठ वर्ष की आयू के लगभग पहुंच चुकी महिला मेरीलिन के बेटे और उसके मित्र विलियम स्मिथ दोनों गहरे दोस्त थे। इसी कारण विलियम को मेरीलिन के घर आना जाना रहता था। वह अक्सर वीडियो गेम खेलने भी मेरीलिन के घर आता था। माना जा रहा है कि इसी वीडियो गेम के दौरान ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आये।
खास बात तो यह है कि जब यह शादी हुयी थी उस समय विलियम मात्र 16 वर्ष का था। धीरे धीरे दोनेां की नजदीकियां बढती गयी और उन्होनें आपस मे शादी करने को फैसला कर लिया। दोनो ने विगत वर्ष 2009 मे शादी कर ली। सबसे खास बात तो यह है कि शादी के बाद से अबतक मेरीलिन का बेटा भी अपने दोस्त से पिता बन चुके विलियम के साथ ही रह रहा है और दोनों की दोस्ती भी उसी तरह से बरकरार है।