एनएचएआई के ठेकेदार से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी
पीडित ने ली पुलिस की शरण, एमएलसी कर रहे आरोपो ंसे इन्कार
अमरोहा। भाजपा के एमएलसी द्वारा की जा रही अवैध वसूली का वायरल हो रहा आडियो यदि सही है तो विपक्ष नही बल्कि प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे प्रयासों पर पानी फेरने का उनके अपने ही करेगें और जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में भाजपा को भारी कीमत देकर चुकानी पडेगी। इसलिए भाजपा को ऐसे तत्वों से होशियार रहने के साथ साथ समय रहते इन्हें पार्टी से निष्काषित करने के साथी ही इन पर कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जानी चाहिए जिससे जनता मे जा रहा गलत संदेश सही हो सके। और भाजपा की छवि बरकरार भी रह सके।
जी हां हम बात कर रहे है भारतीय जनता पार्टी के बरेली मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डा0 हरि ंिसह ढिल्लो की जिन्होनें लोकदल में प्रदेश सचिव पद पर रहते हुए वर्ष 2017 के विधानसभा निर्वाचन से पहले लोकदल का दामन छोड कर भाजपा से गलबहियां कर ली थी। इन्ही एमएलसी ढिल्लो के एक गुर्गे द्वारा जिले के विकास कार्य मे ंलगे लोगों से अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है जिले मे ंचल रहे एनएचएआई के एक ठेकेदार राजेश से एमएलसी के गुर्गे विनोद कुमार गिल द्वारा पाचं लाख रूप्ये की रंगदारी मांगी गयी है।
इतना ही नही ठेकेदार राजेश को एमएलसी के गुर्गे द्वारा भददी भददी गालियों सहित धमकी भी दी गयी। मामला अब से कुछ दिन पूर्व का है ठेकेदार के मुताबिक उसके पास एक व्यक्ति ने अपने आप को एमएलसी ढिल्लो का पीआरओ बताते हुए कहा कि अभी तुरंत आकर ढिल्लो साहब के आवास पर मिलो। मैं वहा गया तो वहा पर साहब मिले और उन्होनें मुूझसे कुूछ पूछताछ की उसके बाद मुझसे कहा कि जाओ। मै वहा से आ ही रहा था कि बाहर विनोद नें मुझे रोक लिया और मुझसे कहा कि एक हफते बाद आकर मिलो, इसके बाद मैं विधायक जी के आवास से चला गया।
ठेकेदार राजेश ने कहा कि इसके दो दिन बाद रात को विनोद ने हमारी गाडियों को रोक लिया और मेरे ड्ाइवर के मोबाइल से मुूझे भददी भददी गालियंां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मेरे ड्ाइवर केा भी धमकी दी तथा मुझसे पांच लाख रूपये की रंगदारी भी मांगी। इतना ही नही विनोद ने गाली देत हुए कहा कि साले तुूझे बुलाया था कि पैसे लेकर आना तेरे समझ मे नही आया।
एसपी कार्यालय मे अपनी शिकायत लेकर पहुचें ठेकेदार राजेश ने कहा कि इस रंगदारी के कारण हमारा काम रूका पडा हुआ है। सारी गाडिया रूकी हुयी है एनएचएआई का काम भी बन्द हो गया है। यदि प्रशासन और सरकार इस शिकातय पर गम्भीरता से कार्यवाही करता है तो ही एनएचएआई का काम शुरू होगा। काम सरकारी है किसी का निजी काम नही है। राजंेश ने पुलिस पर भी एक गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह थाने गया था शिकायत करने के लिए लेकिन वहां से उसे यह कहकर टरका दिया गया कि एसपी साहब के पास जाओं वही तुम्हारी शिकातय लिखी जायेगी क्योकिं विधायक का मामला है।
वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो जिस व्यक्ति विनोद कुमार गिल को एमएलसी ढिल्लोें का पीआरओ बताया जा रहा है। असल में वह ढिल्लो का दाहिना हाथ है, ढिल्लो के सभी अवैध कामों को वही संभालता है।
जब इस मामले पर भाजपा के एमएलसी श्री जिब इस मामले पर भाजपा के एमएलसी श्री ढिल्लो से बात की गयी तो उन्होनें बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। वापस ली गयी शिकायत का पत्र आपकों भेज रहा हूं लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी श्री ढिल्लो ने इस तरह का कोई पत्र न तो भेजा और न ही इस विषय पर कोई बात ही की।