गोंडा ! जनपद के कचहरी रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन बाबू की गुंडई और दुर्व्यवहार कैमरे में उस समय कैद हो गई जब कुछ पत्रकार वहां कवरेज करने के लिए गए हुए थे …. स्टेशन बाबू पत्रकारों के इस बात से नाराज हो गए की उन्होंने इनसे प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री न होने पर सवाल कर लिया। बस फिर क्या था …. इस सवाल पर स्टेशन बाबू भड़क गए और पत्रकारों पर अपशब्दों की बौछार कर दी। स्टेशन बाबू यहीं नहीं रुके अपशब्दों के साथ अरेस्ट कराने व सारी पत्रिकरिता निकाल देने की धमकी ऑन कैमरा पर डे डाली।
“शांति से जाएगा या अरेस्ट होगा तू …. सारी पत्रकारिता अभी सब निकाल दूंगा मैं” (विसुअल) …. अपनी गुंडई का नाज़ारा पेश करता ये है धर्मराज मीणा …. गोण्डा कहचरी रेलवे स्टेशन के बड़े बाबू जो पत्रकरों पर अपना रौब दिखा रहे है … धमकी दे रहे है। कई सालों से गोण्डा के कहचरी स्टेशन व सुभागपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बिका जिस पर ख़बर करने व प्लेटफार्म टिकट बिक्री का विवरण जानकारी इक्कठा करने के लिए कुछ पत्रकार कहचरी स्टेशन पहुँचे थे। पत्रकार बाकायदा प्लेटफार्म टिकट लेकर अपना कवरेज कर रहे थे। जब मीडिया द्वारा प्लेटफार्म टिकट न बिकने का कारण स्टेशन बाबू से किया गया तो स्टेशन बाबू भड़क गया और धमकी देते हुए पत्रकारों से कहा “सारी पत्रकारिता निकाल दूंगा” …. साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट लेकर कवरेज कर रहे पत्रकारों को अरेस्ट करने की भी धमकी थी।