अलीगढ। भाजपा सरकार के शहरो को उनका मूल नाम देने की नीति को आगे बढाते हुए अलीगढ जिला पंचायत ने अलीगढ का नाम बदलकर हरिगढ रखने को प्रस्ताव पारित किया है। इतना ही नही धनीपुर एअरपोर्ट का भी नाम बदला जा सकता है।
मंगलवार को सम्पन्न हुए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मे जिला पंचायत संदस्य केहरी सिंह तथा उमेश यादव ने इस बात का प्रस्ताव रखा कि अलीगढ का नाम बदल कर हरिगढ किया जाना चाहिए। बैठक में धनीपुर एअरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण ंिसह के नाम पर रखने का भी प्रस्ताव दिया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिए महासभा के स्वर्गीय राजा बलवंत ंिसह के नाम से एक द्वारा बनाये जाने का भी प्रस्ताव बैठक मे रखा गया।
नवगठित जिला पंचायत बोर्ड की इस बैठक मे रखे गये लगभग सभी प्रस्ताव पारित हो गये हैं जिससे इस बात स्थापित हो गयी है कि जल्द ही अलीगढ के नाम को बदले जाने के साथ साथ धनीपुर एअरपोर्ट का भी नाम बदला जा सकता है। माना यह जा रहा है कि इन प्रस्तावो ंपर जल्दी से जल्दी अमल इसलिए भी हो सकता है कि योगी सरकार की नीतियों को यह प्रस्ताव बल प्रदान करता है।