अमेरिका। यू ंतो भूतों से जुडी कहानियों मेे लोगों की विषेश रूचि रहती है, और इनके बारे मे कई तरह की चर्चाये भी आम रहती है, लोग इनसे जुडे अपने अनुभव भी सोशल मीडिया मे लोगों से साझा भी करते रहते हैं। लेकिन किसी महिला सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाना कि उसके साथ माइकल जैक्सन के भूत ने शादी की है, अपने आप में अनोखा है। फिलहाल आइये जानते हैं यह महिला क्या दावा कर रही है ओर अपने अनुभव को केसे साझा कर रही है।
आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला का यह दावा वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी शादी विख्यात नर्तक माइकल जैक्सन के भूत से होने का दावा कर रही है। अमेरिका की यह महिला कैथलीन राबर्टस है। इनका कहना है कि जब भी वह वाशरूम जाती है तो माइकल का भूत उनके शरीर मे आ जाता है और उनके शरीर मे रहते हुए ही नाच गाना शुरू कर देता है।
कैथरीन आगे कहती है कि माइकल हमेशा उनके शरीर मे रहता है वह मेरे साथ रेस्टरूमं में भी जाता है वह मुूझसे बहुत सी बातें भी करता है। कैथरीन यह भी दाव करती है कि माइकल उनसे अपनी पसंद का खाना भी बनवाता है और बडे ही चाव से खाता भी है। लेकिन उनका यह भी कहना है कि उन्होनें अभी तक माइकल को छुआ भी नही हैं। लेकिन वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। कैथरीन कहती है कि माइकल को कुकीज बहुत ही पसंद है।
कैथरीन के दावें मे कितनी सच्चाई है यह तो वही जानती होगी लेकिन भूतों के बारे में दिलचस्पी रखने वाले लोगों मे कैथरीन का यह दावा खास लोकप्रिय हो रहा है। जिस कारण सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को भारी समर्थन मिलता दिख रहा है।