कांगेस ने की मंत्रीमण्डल से हटाने की मांग
जालना (महाराष्ट्)। सोशल मीडिया मे ंकांगेेस के नेता और पूर्व राष्ट्ीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कई नामो से मजाक उडाया जाता रहा है, इतना ही नही कभी कभी देश के नेता भी राहुल के उन्ही उपनामों को सार्वजनिक रूप् से भी कहते दिखाई दे जाते हैं। लेकिन मोदी मन्त्रीमण्डल में नये नये शामिल हएु मंत्री ने राहुल के लिए जो नाम दिया है वह काफी चैकाने वाला है। उनके इस नामकरण पर आक्रोशित हुयी कांग्रेस ने मंत्री केा मत्रीमण्डल से हटाने की मांग उठाई है।
मौका भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा का था, महाराष्ट् के जालना मे यात्रा मे ंजुटी सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने राहुल की तुलना आवारा सांड से कर दी। जनसभा को सम्बोधित करत हुए दानवे ने कहा कि राहुल गांधी किसी के काम नही आ सकते हैं। उन्होनंें यह भी कहा कि वह भगवान को समर्पित सांड की तरह है। वह जहा तहां घूमते रहते हैं, लेकिन किसी के काम नही आ सकते। उन्होनंें कहा कि मै बीस वर्षो से लोकसभा मे हुूं और उनका काम देख रहा हूं। मोदी मत्रीमण्डल मे शामिल श्री दानवे ने कहा कि ऐसा कोई सांड खेत मे ंघुसकर फसल भी खा लेता है तो किसान उसे यह कहकर माफ कर देता है कि इसे खाने की जरूरत है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि महाराष्ट सहित देश के कई हिस्सो मे यह मान्यता है कि नये बछडे को देवता को समर्पित कर दिया जाता है। इन्हें बैलगाडी या फिर किसानी के कामो के लिए प्रयोग मे ंनही लाया जाता।
दानवे द्वारा राहुल गांधी को आवारा सांड कहे जाने से महाराष्ट् कांगे्रेस मे हडकंप मचा हुआ हैं। बुरी तरह आका्रेशित महाराष्ट् कांगेेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दानने के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि दानवे ने सभी सीमाओं को लांघ दिया है उनकी टिप्पणी असभ्य और चैकाने वाली है। उन्होने यह भी कहा कि यह दानवे का कोई पहला चैकाने वाला बयान नही है इससे पहले भी वह कई असभ्य बयानो को दे चुके हैं। मुझे हैरानी तो इस बात की हे कि असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने का इनका ट्ैक रिकार्ड होने के बाद इन्हें मत्रीमण्डल मे शामिल और इतना महत्वपूर्ण पद कैसे दिया जा सकता है।