उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, तीन दिन के राष्ट्ीय शोक की घोषणा

गोण्डा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कई प्रदेशों के राज्यपाल रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिन के राष्ट्ीय शोक की घोषणा की गयी है।

जिलाधिकारी माकंर्डेय शाही द्वारा जारी प्रेेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिमाचल सहित राजस्थान के राज्यपाल रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन के चलते सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मेें सोमवार 23 अगस्त को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश तथा तीन दिन का राष्ट्ीय शोक की घोषणा की जाती है। इस अवधि में राष्ट्ीय घ्वज आधा झुका हुआ रहेगा।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अवधि मे ंसमस्त राजकीय कार्यालय, समस्त शिक्षण सस्थायें एंव बैकं निगोशिएबुल एक्ट की घारा 25 के अन्र्तगत पूर्णतयः बन्द रखे जायेगें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: