पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
नयी दिल्ली। दहेज की न समाप्त होने वाली भूख और तीन तलाक जैसे अमानवीय अपराध की हैरान करने वाली कहानी सामने आ रही है। भरपूर दहेज मिलने के बाद भी शांत न होने वाली भूख ने तीन तलाक जैसे अपराध को भी जन्म दे दिया। हालाकि मामले मे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
मामला राजधानी दिल्ली के गीता कालोनी का है। जहंा की निवासी 35 वर्षीय सलमा के अनुसार उसकी शादी विगत वर्ष 2011 में गीता कालेनी के रानी गार्डेन निवासी मोेहम्मद जाहिद से हुयी थी। सलमा का कहना है कि शादी मेें उसके पिता ने ससुराल पक्ष की माग से भी अधिक दहेज दिया था। लेकिन इस पर भी उनकी दहेज की भूख शांत नही हुयी ओेर उसे ओर भी दहेज लाने के लिए लगातार प्रताणित किया जाता रहा। इन लोगों की मांग को पूरा करने के लिए उसके भाई ने लक्ष्मी मार्केट मे ंएक फलैट भी दे दिया था जिसको बेचने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जबकि वह उसे बेचना नही चाहती थी इसी बात को लेकर अक्सर उससे मारपीट की जाती थी।
सलमा ने बताया कि इसी विवाद के चलते उसका पति जाहिद उससे दूरी बनाने के साथ पडोस की एक महिला से नजदीकी बढाने लगा। विगत पांच अगस्त को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें जाहिद ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और उसके बाद तीन तलाक दे दिया। मामले पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है।