मेरठ (उत्तरप्रदेश)। प्रदेश के इस जनपद से एक बडी ही हैरान करने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है अपहरण कर्ताओं ने एक बच्चे का अपहरण करने के बाद उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और फिर उसे छोड दिया। अपहरण करने तथा शरीर से खून निकालने के बाद धमकी देकर छोड देने का अनोखा मामला सामने आते ही लोगों में जहंा आक्रोश फैल गया है वही लोग आश्यर्च भी कर रहे है कि यह किस तरह का अपराध अब होने लगा है।
हैरान करने वाली यह घटना एक बारह वर्ष के बालक के साथ घटी है। मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के मोदीपुरम के पल्लवपुरम के फेज 2 निवासी लाल सिंह के 12 वर्षीय बेटे वंश का अपहरण हो गया। अपहरण की सूचना पुलिस के देत हुए लाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम को बेटा वशं अपन दोस्त के घर जाने की बात बता घर से निकला था, लेकिन न तो वह दोस्त के घर पहुचा और न ही घर पर ही वापस आया, पुलिस वशं की तलाष कर ही रही थी कि देर रात वशं घर आ गया, जानकारी पर जब पुलिस लाल सिंह के घर पहुची तो 12 वर्षीय वशं ने जो बाते बतायी उससे न सिर्फ परिजन बल्कि पुलिस के भी होश उड गये।
वशं ने आपबीती बताते हुए कहा कि ज बवह अपने दोस्त के घर जा रहा था तभी नालंदा स्कूल के पास उसे बाइक पर सवार दो लोग मिले जिन्होनें उसके मूहं पर एक रूमाल रख दिया। रूमाल रखते ह ीवह बेहोश हो गया। होश आया तो उसने देखा कि वह जंगल में था, वहां पहले से ही कई बच्चे थे जो चारपाई पर लेटे हुए थे।
वंश ने बताया कि उन्होनें उसे भी एक चारपाई पर लिटा दिया और उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला। वंश ने आगे बताया कि खून निकालने के बाद उसे यूवक आर एन इन्टरनेशन स्कूल के पास यह धमकी देते हुए छोड दिया कि यदि उसने पुलिस का कुछ भी बताया तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। फिर वह वहां से पैदल चल कर अपने घर पहुचां।
हैरान करने वाले इस मामले पर हालाकिे पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही आरम्भ कर दी है लेकिन मेरठ निवासियों में इसे लेकर जहंा एक तरफ आक्रोश देख जा रहा है वही लोगों में अपहरण और फिरौती के अनोखे तरीके केा लेकर आश्र्चर्य भेी देखा जा रहा है।