पाच आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफतार
अजमेर (राजस्थान)। एक तरफ जहंा सोमवार को मध्यप्रदेश में चूडी विक्रेता के साथ हुयी मारपीट का मामला अभी मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है वही दूसरी ओर राजस्थान अजमेर से कुछ भिखारियों की पिटाई का मामला सामने आ गया है। भिखारियों की पिटाई के साथ उनसे अपनी कालोनी में भीख न मागने तथा पाकिस्तान जाकर भीख मांगने को कहा जा रहा है। हालाकिं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
घटना अजमेर के थाना रामगंज का है। भिखारियों के साथ हुयी इस मारपीट का वीडियो शुक्रवार केा वायरल हुआ तब जाकर हरकत मे ंआयी पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की। थानाध्यक्ष रामगंज सतेन्द्र सिंह के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियों मेें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग भिखारियों को जो मुस्लिम नजर आ रहे है उनकी पिटाई कर रहे है। और उनको पाकिस्तान जाने को कह रहे है।
उन्होनें यह भी बताया िकइस घटना को पुलिस ने स्वतः सज्ञान लेकर बीते शुक्रवार को ही एक आरोपी ललित शर्मा का गिरफतार कर लिया था वही अन्य आरोपी रोहित, सुरेन्द्र, तेजपाल तथा शैलेन्द्र को शनिवार को गिरफतार किया गया है। उन्होनें यह भी कहा कि पीडितो को भी तलाश किया जा रहा है