आगरा। काफी समय पहले से अपने अजब गजब कारनामो को लेकर चर्चित रहने वाली उत्तरप्रदेश पुलिस का एक और अनोखा कारनामा सागने आया है। एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे वीडियों मे एक महिला सिपाही रिवाल्वर लेकर एक्टिंग करते हुए कुछ डायलाग भी बोल रही है। महिला सिपाही का रिवाल्वर लेकर एक्टिंग करते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
प्रकरण ताजनगरी आगरा की एक महिला सिपाही का है, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो मे महिला सिपाही जिसका नाम पियंका मिश्रा बताया जा रहा है बाकायदा वर्दी में एक रिवाल्वर लहराते हुए डायलाग बोल रही हैं। वीडियों मे सुनाई दे रहे आडियो में कहा जा रहा है हरियाणा पंजाब तो बेकार मे ंबदनाम है, आओ कभी उत्तरप्रदेश में, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हे बताते हैं, हमारे यहां पांच साल के लडके कटटा लेकर चलते है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है वही वीडियों से यूपी पुलिस खासकर आगरा पुलिस की छवि पर रहे नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए आगरा एसएसपी मुनिराज ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जाचं के भी आदेश दे दिये है।