अंतर्राष्ट्रीय राजनीति लाइफस्टाइल

कभी चलाते थे देश आज कर रहे पिज्जा डिलीवर, आखिर क्यों करना पडा इस मंत्री को ऐसा काम

Written by Vaarta Desk

जर्मनी में लिया शरण, रोजी रोटी के लिए करना पड रहा पिज्जा डिलेवर

जर्मनी। आप शायद यह बात सपने मे भी नही सोचं सकते कि एक देश को संचालित करने वाला कोई शख्स आज आम लोगो को पिज्जा डिलेवर कर अपनी जीविका चला रहा हो। लेकिन सह पूरी तरह सत्य है, अफगनिस्तान की ताजा हालत से देश छोडने को विवश हुए यहां के आईटी मंत्री सेैयद अहमद शाह आज जर्मनी में अपनी जीविका चलाने के लिए पिज्जा डिलेवरी ब्याय का काम कर रहे है।

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश छोडने को विवष हुए राष्ट्पति अशरफ गनी सहित अन्य कई मंत्री और महत्वपूर्ण शख्शियतों को अलग अलग देशो ंके शरण लेना पडा है। इसी मे अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैदय अहमद शाह ने जर्मनी मे शरण ली हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमद शाह ने जर्मनी मे ंरहने का तो किसी तरह प्रबध्ंा कर लिया लेकिन रोजी रोटी के लिए उनकों पिज्जा व्याय बनना पडा, अहमद शाह का पिज्जा डिलेवर करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक साइकिल पर पिज्जा डिलेवर करने जा रहे है। बताया जा रहा है अहमद शाह जर्मनी के लेपजिंग शहर मे ंहै।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: