अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

सडक किनारे जमीन पर बैठ आइएएस अधिकारी बेच रहे सब्जी, फोटो वायरल

Written by Vaarta Desk

प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के आधिकारी द्वारा जमीन पर बैठ कर सब्जी बेचने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक आईएसएस अधिकारी द्वारा सब्जी बेचे जाने को लेकर लोगों मे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। वायरल हो रहे इस फोटो की हकीकत वास्तव मे क्या है, क्या आईएएस अधिकारी ने वास्तव मे ंसब्जी बेचने का धंधंा शुरू किया है या फिर इस फोटो की वास्तविकता कुछ और है, हम आपको आपके सवालों का जवाब देते है।

वायरल हो रहे फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि उत्तरप्रदेश के आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्र सडक किनारे लगे एक सब्जी की दुकान पर बिल्कुल दुकानदार की तरह बैठै है, उनके सामने कुछ ग्राहक भी खडे है, आईएएस अधिकारी हाथों से इशारा कर ग्राहक को कुछ बताते दिखाई दे रहे है लगता है शायद ग्राहक को सब्जी के दाम बता रहे हो।

वायरल हो रहे फोटो की सच्चाई के लिए जब अखिलेश मिश्र से सम्पर्क किया गया तो उन्होनें फोटो की सच्चाई बताते हुए कहा कि वह एक कार्यवश प्रयागराज गये हुए थे, वही से वापस आते समय एक जगह सडक पर बिक रही सब्जी केा देखने के लिए रूका था। उस दुकान की दुकानदार एक बुजूर्ग महिला थी, महिला ने उनके अनुरोध किया िकवह कुछ देर दुकान पर रूक जाये वह अभी आ रही है। शायद उसका बच्चा कही दूर चला गया था वह उसी को देखने जा रही थीं। महिला के अनुरोध पर वह वही रखे स्टूल पर बैठ गये। इसी बीच महिला और कुछ ग्राहक वहा आ गये। और मेरे साथ चल रहे मेरे एक मित्र ने यह फोटो ले ली जो सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: