तांगा चालक द्वारा पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने का है मामला, वीडियो हुआ था वायरल
लखनउं। सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक तांगा चालक पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहा है, इतना ही नही उसके तांगे मे पाकिस्तान के झंडे भी बने हैं। सबसे खास बात तो यह है कि वीडियो बना रहे युवक ने जब इस पर आपत्ति जताते हुए तांगा चालक से कहा कि वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये तो तांगा चालक ने स्पष्ट इन्कार कर दिया। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान के जिन्दाबाद के नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडे लगा कर चलने को लखनउ पुलिस कोई अपराध ही नही मानती।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनउ से एक चैकाने वाली खबर आ रही है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक तागंा चालक द्वारा पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने तथा अपने तांगे पर पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है। वीडियो बना रहे युवक ने जब तांगेवाले से इस पर आपत्ति जताते हुए तागेवाले से यह कहा िकवह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये तो तांगेवाले ने स्पष्ट इन्कार कर दिया। इतना ही नही इसी बीच तांगेवाले का एक साथी और वहा आ जाता है और वह भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने से इन्कार करने के साथ युवक से झगडने लगता है। बताया जा रहा है तांगेवाले का नाम नूर आलम है और वह राजीवनगर घोसियाना का निवासी है।
इस पूरे मामले मे सबसे खास बात तो यह है कि प्रकरण पुलिस के पास आने पर उसने इसे बेहद हल्के अंदाज मे लेते हुए तांगे वाले को मात्र माफी मांगने के बाद छोड दिया जो इस बात का प्रमाण है योगी की पुलिस भी ऐसे राष्ट्विरोधी तत्वों को संरक्षण देने का ही काम कर रही है।
मामले मे ंजब एसओ पीजीआई से सम्पर्क कर मामले की जानकारी और की गयी कार्यवाही की जानकारी चाही गयी तो उन्होनें इसे कोई आपराधिक मामला न बताते हुए कहा कि पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाना कोई अपराध नही है इसलिए उस पर किसी तरह की कार्यवाही बनती ही नही। साथ ही उन्होनंें तांगे पर बने पाकिस्तानी झंडे को उनका धार्मिक चिन्ह बताते हुए इस आरोप को भी खारिज कर दिया।
अब ऐसे मे सवाल यह उठता है कि भारत मे रहकर पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाना अपराध नही है और इस पर किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकती तो क्या भारत से कभी आतंकवाद को समाप्त किया जा सकेगा, सोचा जा सकता है।