हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। कोई राजनेता किसी दुकान पर सामान्य सी चोरी की वारदात मे शामिल हो सकता है आपने कभी सोचा भी नही होगा, यह मामला इसलिए भी हैरान करने वाला है कि चोर उस पार्टी का कार्यकर्ता है जो अपने को सबसे सस्कारी पार्टी होने का दावा करती है।
मामला हमीरपुर के डिडवी टिक्क्र का है जहां स्थित एक दुकान पर भाजयुमो के पदाधिकारी ने अपना हाथ साफ किया है। शिकायतकर्ता सुभाषचन्द्र ने अपनी दर्ज करायी शिकायत मे बताया है कि भाजयूमों नेता मुकुल विगत दिवस उसकी दुकान पर आया था। इसी बीच वह किसी काम से अपनी दुकान से बाहर गया तो मुकुल ने उसकी दुकान से मोबाइल डाटा केबल, हेडलाइटस, मोबाइल चार्जर, एलईडी टयूबलाइट, कार एअर फ्रेशनर के अलावा अन्य कई सामान चुरा लिए। वह जब वापस आया तो उसे यह सभी सामान अपनी जगह से गायब मिले। इसके बाद जब उसने अपनी दुकान मे लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें दिखाई दिया कि मुकुल ही चोर है।
पुलिस ने दर्ज शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकुल को अपनी हिरासत मे लेकर जब पूछताछ की तो उसने चोरी की बात को कुबूल भी कर लिया और सारा सामान सामने कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफतार कर कोर्ट मे पेश किया जहा से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
बताया जाता है मुकुल ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है और सरकारी ठेकेदारी भी करता है मुकुल नखरेड मुन्श्यिा मे रहता है।