जीवन बीमा तथा दुर्घटना बीमा देने पर कर रही है विचार, 43 करोड खाताधारकों को होगा फायदा
नयी दिल्ली। मोदी सरकार अपनी बडी योजना जनधन पर एक बडा ऐलान करने वाली है। माना जा रहा है देश के 43 करोड इस योजना के अन्र्तगत खुले खातो ंपर उनके धारको को जीवन बीमा तथा दुर्घटना बीमा देने पर विचार कर रही है। शनिवार को वित्त मंत्रालय द्वारा इससम्बध मे एक बयान जारी किया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये बयान पर यकीन किया जाये तो सरकार जनधन खाताधारको केा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति येाजना के तहत एक रूप्ये प्रतिदिन से भी कम के प्रीमियम पर जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जो कि 2 लाख रूप्ये तक का कवर देती है इसके साथ ही आशिंक विकलांगता की दशा मे एक लाख रूप्ये का कवर मिलता है जिसके लिए 12 रूप्ये प्रतिदिन का प्रीमियम देना होता है इन सभी योजनाओं को लाभ जनधान खाताधारकों को दिया जा सकता है।
मोदी सरकार यदि इन योजनाओ और वित्त मत्रालय द्वारा जारी बयान पर कार्ययोजना को अंजाम देती है तो देश के 43 करोड जनधान खाताधारको को इसका लाभ मिलेगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयाने मे यह भी कहा गया है िकइस बारे मे बैकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि जनधान खाताधारकों के द्वारा जमा करायी राशि अब 1.46 लाख करोड से भी ज्यादा हो गयी है इस योजना की घोषणा मोदी सरकार द्वारा अपने पहले कार्यकाल मे 15 अगस्त 2014 को की गयी थी