उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

धूमधाम से मनाया जा रहा सखी बाबा चालिहा महोत्सव

गोण्डा ! शिव शांति आश्रम लखनऊ के गद्दी नशीन संत शिरोमणि चांध्रु राम साहब के निर्देशानुसार मालवीय नगर स्थित संत बाबा आसुदा राम सत्संग भवन में गत 8 अगस्त से सखी बाबा का चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है।

संत आसूदा राम सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी ने बताया कि यह महोत्सव 16 सितंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक आरती, भजन कीर्तन एवं धूनी साहब का पाठ होता है। जिसमें भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगते हैं। सखी बाबा चालिहा महोत्सव में जो शिष्य व्रत धारण करते हैं, उन्हें दाढ़ी बाल आदि 40 दिन तक कटाना मना होता है, उसके साथ ही व्रत के अन्य कड़े नियमों का भी पालन करना पड़ता है।

इसी महोत्सव में 2 सितंबर गुरुवार को शहजादा साईं मोहनलाल साहिब के पावन सानिध्य में पूज्य बाबा साईं जी का 75 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम में 7:30 से 8:00 बजे तक नितनेम शाम 8:00 से धूनी साहब का पाठ आरंभ और 10:30 बजे से धूनी साहब का भोग तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण होगा।

महोत्सव को सफल बनाने में सुशील रायतानी, गिरधर गोपाल रायतानी, सनी लालवानी, प्रहलाद बलेचा, तरुण रायतानी, शकुंतला रायतानी, पिंकी रायतानी, वर्षा रायतानी, शारदा रायतानी, दीपा लालवानी, सारिका बलेचा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: