नवसारी गुजरात। जिले से एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की जानकारी आ रही है। मानसिक रूप् से विक्षिप्त बेटे की आत्महत्या से आहत मां बाप के भी आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है बेटे ने पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नही हो सका था।
घटना मंगलवार की सुबह सामने आयी जब जिले के वासंडा तहसील के मोलाअम्बा गांव मे एक घर के सामने लगे दो आम के पेडों से तीन शव लटके दिखाई दिये। बताया जा रहा है यह शव मानसिक रूप् से विक्षिप्त योगेश धातल तथा उसके पिता जातारभाई धातल तथा माता मानकी बेन धातल के हैं।
घटना पर जानकारी देते हुए वांसडा पुलिस थाने के एसआई पीवी वसावा का कहना है कि मृतक योगेश की बहन जो कि उसी गांव में रहती है के मुताबिक मानसिंक रूप् से बीमार उसके भाई योगेश ने इससे पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नही हो सका था। संभव है सोमवार की देर रात उसे इस बार आत्महत्या मे कामयाबी मिल गयी होगी ओैर उसकी मौत से दुखी मां और पिता ने भी उसी तरह अपने आप को पेड़ से लटका लिया होगा।
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एक ही गाव में एक ही परिवार के तीन तीन लोगो ंद्वारा एक साथ आत्महत्या किये जाने के मामले ने जहां पूरे गांव मे शोक की लहर दौडा दी है वही जिले मे भी इस तरह के आत्महत्या के मामले को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म रहा।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

