उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिले के बुजुर्गों को मिली 15 करोड़ से अधिक की धनराशि, योगी ने लाभार्थियों से किया सीधे संवाद

एनआईसी में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय कार्यक्रम

गोण्डा ! गुरूवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के खाते धनराशि स्थानान्तरित की गई। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया गया तथा किश्तों का आनलाइन स्थानान्तरण किया गया।

जनपद स्तर पर एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि हस्तानांतरित की गई।

इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में समय से पेंशन धनराशि का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है जिससे वृद्धजनों को आर्थिक मदद के साथ ही उनकी आवश्यकताएं समय से पूरी हो पा रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रेदश सरकार हर तबके के लोगों के उत्थान के लिए लागतार कार्य कर रही है जिसका नतीजा है कि आज सरकार की हर योजना का लाभ विना किसी भेदभाव हर बिना किसी सुविधाशुल्क के पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों के खाते में सीधे मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब डिजजिटली लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी जा रही है जिसका परिणाम है कि बिचैलियों का काम खत्म हो गया है और योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच पा रहा है।

सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 01 लाख 05 हजार 955 लाभार्थियों के खातों में पन्द्रह करोड़ 89 लाख 32 हजार 500 रूपए की धनराशि उनके खातों में डीबीटी के माध्यम स्थानान्तरित की गई है। सीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पात्रों का सत्यापन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिए ब्लाक व जिला स्तर पर कैम्पों का आयोजन कराया जा रहा है। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर आवेदनों का त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित कराने के साथ ही उच्च स्तर पर लगातार स्वयं डीएम व उनके द्वारा मानीटरिंग की जा रही है।

एनआईसी में कार्यक्रम में लाभार्थी नोखे लाल, जंग बहादुर, लालजी, मुरलीधर, साहबदीन, राम शंकर, माता प्रसाद तथा राम शंकर आदि रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, समाज कल्याण मंत्री प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चैधरी, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, अरुणेंद्र प्रताप सिंह लिपिक, देवेंद्र कुमार गुप्ता पर्यवेक्षक, अरविंद कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: