कोेडागांव (छत्तीसगढ)। किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्रों की पिटाई महज इसलिए कर दी जाये क्योकि उन्होनें भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर व्रत रखा हो। अपने आप मे ंहैरान करने वाला यह मामला जिले के एक सरकारी विद्यालय से सामने आ रहा है। हालाकि मामला सामने आते ही अधिकारियो ंने इस पर सज्ञान लेते हएु अध्यापक को निलम्बित कर दिया है वही अधिकारियों के मुताबिक शिक्षक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।
हैरान करने वाली यह घटना विगत मंगलवार को उस समय घटी जब विद्यालय आये छात्रों से शिक्षक चरण मरकाम ने कहा कि जन्माष्टमी पर जिन जिन छात्रों ने व्रत रखा हो वे सभी हाथ उठायें। इस पर जिन जिन छात्रो ंने अपने हाथ उठाये शिक्षक मरकाम ने उन सभी की पिटाई की। खास बात तो यह है कि मरकाम ने यह हरकत किसी एक क्लास मे नही बल्कि सातवी और आठवी दोनांें कक्षाओ में की।
राजधानी रायपुर से महज 200 किलोमीटर स्थित कोेडागांव के गिरोला में स्थित इस विद्यालय की इस घटना ने कोंडागावं ही नही पूरे छत्तीसगढ में हलचल मचा दी है। मामला सामने आते ही अधिकारियों ने शिक्षक मरकाम को निलम्बित कर दिया है।
चरण मरकाम के निलबंन आदेश मे इस बात का जिक्र भी किया गया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करना और समाज मे नफरत फैलाना एक गम्भीर कदाचार के रूप् मे गिना जाता है। आपका यह आचरण छत्तीसगढ सिविल सेवा अधिनियम 1965 के विरूद्व है इसलिए आपके विरूद्व निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है।
वही मामले पर कोंडागांव के एसपी सिद्वार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरूद्व अभी तक कोई लिखित शिकायत नही मिली है इसलिए मामला दर्ज नही किया गया है। जिला प्रशासन द्वार एक रिपोर्ट भेजी गयी है जिसका अध्ययन किया जाना है उसके बाद जो भी उचित होगा उस अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।