जामताडा (झारखंड)। देश भर मे साइबर अपराधो के लिए कुख्यात जामताडा से काग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी समाजवादी नेताओं के नक्शेकदम पर चलते हुए तालिबान की बडाई करते हुए उनका समार्थन किया है। हालाकि भाजपा ने तुरंत पलटवार करते हुए उसके बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि यह एक विधायक नही बल्कि पूरे कांगेस की तालिबानी विचारधारा है।
ज्ञात हो कि अफगानिस्तान मे तालिबान का कब्जा होते ही भारत के कुछ मुस्लिम नेताओ ने अफगान नागरिकों की हत्या, प्रताणना को दरकिनार करते हुए तालिबानियो ंको समर्थन और उनकी बडाई करना आरम्भ कर दिया है। ऐसे नेताओं मे ंसबसे प्रमुख नाम समाजवादी नेता शफीकुर्ररहमान बर्क, एआईएमएमआई नेता असदूद्वीन औवैसी, तथा मशहुर शायर मुनव्वर राणा के साथ अब कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी इस लिस्ट मे शामिल हो चुके है। अंसारी ने कहा कि अब अफगानिस्तान के लोग खुश है, अमेरिकन वहां पर लोगो के साथ ज्यादती कर रहे थे। वहंा पर मा बहनो बच्चो को तंग कर रहे थे। इसी के विरूद्व यह लडाई है। जो कुछ वहा के बार मे फैलाया जा रहा है वह गलत है।
इतना ही नही इरफान ने तालिबान की बडाई तथ उनका समर्थन करते हुए कहा कि तालिबान ने अमेरिका को वहा से खदेड कर शानदार काम किया है। उन्होनें कहा कि हम सभी जानते है कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान मे किस तरह से ज्यादती कर रही थी। एक सवाल के जवाब मे इरफान ने कहा कि हां तालिबानी आतंकी है लेकिन अमेरिका को खदेड कर उन्होने क्रान्तिकारी काम किया है।
दूसरी ओर इरफान अंसारी के इस बयान पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि इरफान का बयान कांगेेस की तालिबानी सोच को दर्शाता है। इरफान यह बात इसलिए कर रहे है क्योकिं काग्रेस तालिबानी सोच से ओतप्रोत है। वह ऐसे आतंकवादी संगठन का समर्थन कर रहे है जो औरतों और अल्पसंख्यको के खिलाफ कुु्ररता के लिए जाना जाता है। हमारी कई मां बहनें ओर कई लोग डर ेस कारण अफगानिस्तान से भाग रहे है। क्या अंसारी ऐसी ही स्थिति यहां भी देखना चाहते है।