विरोध करने पर नशे मे धुत विधायक ने की मारपीट, छीना सोने की चेन ओैर अगूठी
नयी दिल्ली। यु ंतो कथित जनप्रतिनिधियों के बदतमीजी और अभद्र कार्य और जीवन शैली किसी से छिपी नही है। परन्तु सार्वजनिक स्थल पर मात्र अन्डरवियर और बनियाइन में किसी विधायक का घूमना आपने शायद कभी भी नही सुना हो। लेकिन यह सच है और अपनी नेकनामी का यह कारनामा कर दिखाया है जनता दल युनाईटेड के गोपालपुर से विधायक नरेन्द्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने। इतना ही न ही विरोध करने पर उन्होनें मारपीट के साथ विरोध करने वाले की सोने की चेन तथा अगूठी तक छीन ली। बुरी तरह नशे मे घुत विधायक पर नयी दिल्ली में एफआईआर दर्ज हो गयी है।
हैरान करने वाला यह मामला विगत गुरूवार का है जब राजेन्द्रनगर से नयी दिल्ली को जाने वाली तेजस एक्सपे्रेस मे विधायक अपने कुछ गुर्गो के साथ यात्रा कर रहे थे। बताया गया है कि विधायक के साथ अन्य तीन लोग कुणाल सिंह, दिलीप कुमार तथा विजय मंडल भी थे। ट्ेन ने अपने सफर के दौरान जैसे से बिहिया स्टेशन को पार किया विधायक ने अपने कपडे उतार दिये और मात्र अन्डरवियर ओैर बनियाईन मे आ गये ओैर बोगी के एक छोर पर स्थित शौचालय मे जाने लगे।
पीडित भागलपुर के थाना हुलासगंज अन्र्तगत जगतपुर निवासी प्रहलाद पासवान ने नयी दिल्ली जीआरपी को दिये गये तहरीर मे कहा है कि जब उन्हें मात्र बनियाईन और अन्डरवियर मे देखा तो मैने उनकेा टोकते हुए कहा कि इस टे्ेन मे महिलाए भी यात्रा कर रही है आप कम से कम गमछा तो लपेट लीजिए। मेरे इतना कहते ही विधायक आगबबूला हो गये और मुझसे गाली गलौज करने लगे। धीरे धीरे विधायक उग्र होते गये ओर मेरे साथ मारपीट भी करने लगे। हाथापाई मे उन्होनंेे मेरे गले मे पडे सोने के चेन तथा दोनेां हाथों की अगूठी भी छीन ली। मामला बढता देख जब अन्य यात्रियो ंने हस्तक्षेप किया तब जाकर विधायक शांत हुए।
प्रहलाद ने आगे बताया कि उनके साथ के लोगो ंके साथ विधायक भी नशे मे पूरी तरह धुत थे। उन्होनें विवाद के बीच मेरे मूह में गंदा पानी भी डाल दिया था। वही विधायक का अन्डरवियर पहले ट्ेन मे घूमते तस्वीर के वायरल होते ही विधायक ने अपनी सफाई भी सार्वजनिक कर दी। विधायक ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरा पेट खराब हो गया था इसलिए मुझे इस तरह से रहना पड रहा था।
फिलहाल इस मामले मे दी गयी तहरीर पर नयी दिल्ली जीआरपी ने विधायक के विरूद्व अभद्रता और गोल्ड स्नेचिंग का मामला दर्ज कर लिया है।