उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

एनसीसी कैडेट ने बचाई डूब रहे दो बच्चो की जान, महाविद्यालय ने किया सम्मानित

गोंडा । एल.बी.एस. गोंडा के एन.सी.सी. कैडेट को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। बीते दिनों दो बच्चों को पानी में डूबते हुए देखकर अपनी जान की परवाह न करते हुए उस कैडेट ने बहादुरी के साथ उन बच्चों की जान बचा ली थी।

48 यूपी बीएन एनसीसी गोंडा की महाविद्यालय इकाई के अंडर अफसर विनय कुमार तिवारी पुत्र राम लौटन तिवारी एलबीएस कॉलेज में एम. ए. उत्तरार्ध के छात्र है। वह गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित तिलका डीहा के निवासी हैं।

एनसीसी कैडेट विनय कुमार तिवारी 31 अगस्त के दिन मंगलवार को शाम 5:30 बजे कटरा बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी उन्होंने अपने गांव तिलका डीहा के पास टेढ़ी नदी के पास काफी लोगों को एकत्रित देखा। शोर को सुनकर मामले को समझा। वहां पर दो बच्चे बकरी चराने गये थे। नदी में पैर फिसल जाने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब रहे थे। वहां पर एकत्रित लोग उन बच्चों को नदी में डूबते देख रहे थे ।लेकिन नदी के पानी का तेज बहाव देखकर पानी में बच्चों को बचाने के लिए कोई नहीं गया, तभी विनय कुमार तिवारी बच्चों के इन हालात को देखते हुए बिना समय गंवाए तथा बिना खतरे के बारे में कुछ सोचे-समझे बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उन दोनों बच्चों को अपने पीठ पर लादकर उस तेज बहाव में जैसे-तैसे बाहर निकाला।तभी वहां पर एकत्रित 50 से 60 लोग वीडियो को बनाते हुए विनय कुमार तिवारी की बहुत सराहना की और वहीं पर बच्चों की मां तथा भाई-बहन उपस्थित थे। लड़का किशनलाल पुत्र तारबाबू कनौजिया और लड़की पूजा पुत्री मेवालाल कनौजिया दोनों बच गए। अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर विनय कुमार तिवारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

आज श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत और शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र ने विनय तिवारी को इस नेकदिली और बहादुरी के लिए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। एनसीसी अधिकारी डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने बताया कि एक केस स्टडी बनाकर 48 यूपी बीएन एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह, शौर्य चक्र को भेजी जा रही है। जिस क्रम में एनसीसी ग्रुप कमांडर एवं प्रशासन से विनय तिवारी को प्रशस्ति पत्र दिलाने की बात की जाएगी।

सभी शिक्षक और विद्यार्थी तथा सुनने वाले विनय तिवारी की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: