गोण्डा। देश की सर्वोच्च ट्रेड यूनियन एनयूजे इंडिया से सम्बद्ध यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की ओर से शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद हुए पत्रकार बृजनन्दन उर्फ मंटू तिवारी की पांचवी बरसी पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही उनके साहसिक व्यक्तित्व व कृतित्व को लोगो ने बड़ी शिद्दत के साथ याद किया।
इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार ने सर्वप्रथम स्व0 मंटू तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उपजा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जी0 सी0 श्रीवास्तव ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में ब्लॉक प्रमुख झंझरी आशीष मिश्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य, विवेक ओझा, विद्या भूषण दिवेदी, जगदीश तिवारी, कटरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीभगवान, अमित दीक्षित, भरत चौबे, सूचना विभाग के राजेश, मन्नू उपाध्याय, बाबूलाल एवम पत्रकार राजेन्द्र सिंह, प्रवीण मिश्र, वियोगी पंकज, मनोज साहू, समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रहे। सभी ने उनके साथ बिताए गए पलो को याद किया।