गोण्डा ! रविवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में ‘‘स्वच्छ गोण्डा , हरित गोण्डा’’ अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा ‘‘मैराथन दौड ’’ का आयोजन किया गया।
मैराथन दौड़ का शुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अरती श्रीवास्तव द्वारा झण्डा दिखाकर किया गया। दौड़ गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चैराहे पर समाप्त हुई। अम्बेडकर चैराहे पर महाविद्यालय के कर्मचारी अरविन्द कुमार पाठक एवं राम अचल यादव ने मैराथन दौड के सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा अल्पाहार कराया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने ‘‘स्वच्छ गोण्डा हरित गोण्डा ’’ अभियान के तहत अपने विचार प्रकट किये तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 मनीषा पाल, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 स्मृति शिशिर, श्रीमती किरन पाण्डेय, डा0 विनोद यादव, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती सुनीता मिश्रा, मंगली राम, मनोज सोनी, दिनेश मिश्रा, कृष्ण कुमार, ननकू, संतोष, रमेश आदि उपस्थित रहें।
You must be logged in to post a comment.