मुख्यमत्रंी ने कहा कानून से उपर कोई नही
छत्तीसगढ। एक जाति विशेष को लेकर दिये गये बयान पर किसी मुख्यमंत्री के पिता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हो शायद इतिहास मे ऐसा पहले कभी भी नही किया गया होगा। लेकिन छत्तीसगढ के मुख्यंमंत्री भूपेश बघेल के शासन मे ऐसा भी हो गया है। ब्राहम्णो पर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर उनके बुजूर्ग पिता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बधेल द्वारा दिये गये उस बयान पर दर्ज किया गया है जिसमे उन्होनंें अपने उत्तर प्रदेश के दौरे पर कहा था कि मेैं भारत के सभी ग्रामीणो से आग्रह करता हूं कि वे ब्राहम्णो को अपने गांव मे प्रवेश न करने दें, मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूगंा ताक हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदीक े तट पर वापस भेजने की जरूरत है।
खास बात तो यह है कि अपने पिता द्वारा दिये गये इस बयान ओर उन पर दर्ज प्राथमिकी पर बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार सबके लिए खडी है। उनहोनंें यह भी कहा कि कानून से उपर कोई भी नही है फिर चाहे वह हमारे 86 वर्षीय पिता ही क्यों न हो। हमारी सरकार सभी धर्मो, सम्प्रदायों, समुदाय तथा जातियों का समान रूप् सम्मान करती है। मेरे पिता ने एक समुदाय विशेष के विरूद्व टिप्पणी कर साम्प्रदायिक शांति भंग की हैं। मेैं उनके इस बयान से काफी आहत हुूं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल के विरूद्व यह प्राथमिकी सर्व ब्राहम्ण समाज की शिकायत के बाद छत्तीसगढ पुलिस द्वारा धारा 153 ए, 505 ए बी के तहत दर्ज की गयी है।