कल ही दर्ज हुयी थी धार्मिक भावनाओ को भडकाने के आरोप मे एफआईआर
सीएम योगी पर लगाए थे अनर्गल आरोप
बाराबंकी। अपने भाषणो से प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने का प्रयास कर रहे एआईएमआईएम के प्रमुख असदूद्वीन ओवैसी पर राष्ट्ध्वज के अपमान का जिले मे एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले ही ओवैसी पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की जड जमाने के प्रयास मे लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदूद्वीन ओवैसी अपमान जनक टिप्पणी तथा भडकाउ भाषण देने से भी बाज नही आ रहे। उनके इसी नीति के चलते उन पर कई मुकदमें भी दर्ज हो चुके है। इसी कडी मे उन्होनें गुरूवार केा बिना प्रशासन की अनुमति के ही सभा कर डाली इसके चलते उनपर बिना अनुमति सभा करने, भडकाउ भाषण देने तथा महामारी एक्ट के तहत ओवैसी तथा उनके आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन मुकदमों मे ंऔर बढोत्तरी तब हुयी जब शुक्रवार को उनके जनसभा की जो फाटोज वायरल हुयी ता उसमे पता चला कि उन्होनें राष्ट्ीय घ्वज का भी अपमान किया है। यह आरोप इन पर इस लिए लगे कि उन्होेंनें राष्ट्ीय घ्वज को फहराने के जगह एक खंम्भे मे लपेट रखा था।
ओवैसी पर यह मुकदमें दरियाबाद के विधायक सतीष चन्द्र षर्मा की मांग और शिकातय पर दर्ज की गयी है। उन्होनें इस सम्बधं में गुरूवार की शाम ही अपर मुख्य सचिव गृह से इस सम्बध मे बात की तथा शिकायत की प्रति स्थानीय प्रशासन को भी दी। विधायक द्वारा मामले का सज्ञान लेने पर हरकत मे आये जिला प्रशासन ने ओवैसी पर मुकदमे दर्ज किये।
बताया जा रहा है ओवैसी ने इसी जनसभा मे सीएम येागी पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए उन्हें रामसनेही घाट में लगभग 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को शहीद करने का आरोपी तक बता दिया था।