महिला कांस्टेबल को नाबालिग बेटा भी मौजूद था मौके पर
मामले केा सज्ञान न लेने पर एसओ भी हुआ लाइन हाजिर
जयपुर (राजस्थान)। एक महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी डीएसपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। मामला इसलिए और भी संगीन हो गया क्योकि डीएसपी के इस हरकत के समय महिला कांस्टेबल का नाबालिग छह वर्ष का बेटा भी उस समय वही पर मौजूद था।
मामले की शिकायत महिला कांस्टेबल के पति द्वारा विगत 2 अगस्त को की गयी थी जिस पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया था परन्तु कोई कार्यवाही नही की गयी थी जिसको लेकर चितवा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें डीएसपी हीराला सैनी एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिग पूल मे नहा रहे थे तथा इसी दौरान महिला कांस्टेबल के साथ वह अश्लील फिम्ल भी बना रहे थे। डीएसपी हीरालाल को उयदपुर के एक रिसोर्ट से गिरफतार कर लिया गया है। डीएसपी को एसओजी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी युनिट ने गिरफतार किया है। बताया जा रहा है डीएसपी को गिरफतार कर टीम उन्हें जयपुर ले गयी है। हालाकि वीडियो वायरल होने तथा चितवा थाने मे शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें संस्पेड कर दिया गया था।