भला बुरा कहने के साथ लोग दे रहे थे धमकियां
केरल। एक धार्मिक कार्यक्रम मे टीवी अभिनेत्री द्वारा चप्पल पहन कर भाग लेने का मामला इतना तूल पकड जायेगा अभिनेत्री ने सोचा भी नही होगा। लोगों द्वारा भला बुरा कहने के साथ ही धमकियों के बाद पुलिस ने अभिनेत्री को गिरफतार कर लिया। हालाकिं उन्हें थाने से ही जमानत पर छोड दिया गया।
मामले पर पीटीआई से मिल रही खबर के अनुसार केरल के पारिम्परिक त्योहार पल्लीयम रस्सी सर्प नौका पर टीवी अभिनेत्री निमिषा ने चप्पल पहन कर सवाल हुयी थी जिसे मन्दिर के रीति रिवाजो तथा धार्मिक आयोजन के विरूद्व माना गया। निमिषा के इस कृत्य पर लोग इतने क्रोधित हुए कि उसे सार्वजनिक रूप् से अपशब्द कहने के साथ ही कई धमकियां भी देने लगे थे। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम मे भागीदारी के समय उनके एक दोस्त ने फोटो लिये थे जिसे बाद मे सोषल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
चप्पल पहन कर धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेने का फोटो वायरल होते ही लोग निमिषा को जहां भला बुरा कहने लगे वही कुछ लोगों ने तो बाकायदा निमिष को धमकी तक दे डाली थी। हालाकि जैसे ही निमिषा को यह पता चला कि उसने एक भंयकर भूल की हेै उसने तत्काल सभी फोटो सोषल मीडिया से हटा दी। लेकिन लोगों मे बढते आक्रोश को देेखते हुए पुलिस ने निमिषा को तत्काल थाने बुलाकर उन्हें गिरफतार कर लिया। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक निमिशा तथा उनके दोस्त को थाने बुलाकर पहते तो मुकदमा दर्ज किया गया फिर उनका बयान लेकर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गयी।
मामले पर निमिशा ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे नही पता था कि आयोजन के दौरान नौका पर पैर रखना गलत है और यह केवल मन्दिर परंम्पराओं के लिए है लेकिन तबसे मुझे लोगो द्वारा भला बुरा कहने के साथ ही धमकियां तक मिल रही है।