अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

मुर्गे की मौत में हत्या का मामला हुआ दर्ज, पोस्टमार्टम की की जा रही मांग

Written by Vaarta Desk

पूर्व विधायक के बेटे के पालतू मुर्गे का है मामला

महाराजगंज। जिले से एक बडी ही हैरान करने वाली खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है यहां एक मुर्गे की हत्या किये जाने का मामला दर्ज किया गया है और अब उसके पोस्टमार्टम कराये जाने की माग हो रही है। मुर्गे की हत्या का यह मामला पूर्व विधायक के बेटे से जूडा है।

मामला जिले के सिदूरिया थाने का है। यहां पीपरा गावं कल्याण निवासी पूर्व विधायक दुक्खी प्रसाद के बेटे राजकुमार भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनके मूर्गे को किसी ने जहर देकर हत्या की है और अब उसका पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक के बेटे राजकुमार भारती को पशु पक्षियों से बहुत प्रेम और लगाव है। शिकायत मे श्री भारती ने कहा है कि वह अपने कुछ काम के लिए महराजगंज गये हुए थे तथा उनका बेटा विकास अपने विद्यालय गया हुआ था। विद्यालय की छुटटी के बाद जब विकास घर वापस आया तो उसने देखा के उनका मुर्गा जमीन पर पडा हुआ है और उसे सांस लेने मे समस्या हो रही है। जब तक कोई कुछ समझ पाता और कुछ करता मुर्गे की मौत हो गयी।

श्री भारती ने यह दावा करते हुए मुर्गे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है कि किसी ने उनके मुर्गे केा जहर देकर हत्या की है उनके मुर्गै का पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए। मामले पर थाना प्रभारी सिदुरियंा ऋतुराज सुमन यादव का कहना है कि मामले की शिकायत आयी थी जिस पर उसे दर्ज कर लिया गया है। मुर्गे की हत्या किये जाने की जांच भी चल रही है।

फिलहाल एक मुर्गे की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना और अब उसकी पोस्टमार्टम किये जाने की मांग को लेकर जहां एक तरफ पुलिस अपने आप को पेशोपेश मे देख रही है वही पूरे क्षेत्र मे इस मामले को लेकर चर्चाओं का भी बाजार गर्म है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: